लखीमपुर खीरी: यूपी में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना(Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के तहत इन दिनों रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं, जो कि सात सितम्बर तक होंगे. इसी कड़ी में खीरी समेत हर जिले में विशेष अभियान चलाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. खीरी के सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना में गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपए दिए जा रहे हैं. साथ ही ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं से रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं (Schemes of Government of India) में से है, जिसमें पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपए की धनराशि दी जाती है. पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए दिए जाते हैं. प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के 6 माह के बाद दूसरी किस्त के रूप में 2 हजार रुपए, बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त के रूप में 2 हजार रुपए दिए जाते हैं.