उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों के 9 हजार हेक्टेयर जमीन पर इंसानों का कब्जा - दुधवा टाइगर रिजर्व

दुधवा टाइगर रिजर्व को अतिक्रमण मुक्त कराने में अफसर नाकाम साबित हो रहे हैं. करीब 9 हक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है. हालांकि अब अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे है.

etv bharat
दुधवा टाइगर रिजर्व.

By

Published : Jan 5, 2020, 1:20 AM IST

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की जमीन पर इंसानों ने कब्जा कर लिया है. दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई है. 9 हजार हेक्टेयर बाघों के आशियानों पर अब इंसानों ने कब्जाकर इस पर गन्ने की खेती कर रहे हैं. टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस जमीन को खाली कराने के लिए अब कमर कस ली है. कब्जा जमाए बैठे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार कहते हैं कि ये कब्जा एक दो सालों में नहीं हुआ बल्कि बरसों से है, जो राजस्व और वन विभाग की देखरेख के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया.

देखें रिपोर्ट.
बाघों की जमीन पर उग आए गांववन विभाग और राजस्व विभाग की लापरवाही से लखीमपुर खीरी जिले में बाघों की जमीन पर कई जगह गांव बस गए हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के बीच में भी कई जगह राजस्व गांव बन गए, जबकि पुराने वन विभाग के अभिलेखों में जमीन है. ये जमीन वन विभाग के रूप में दर्ज थी, पर राजस्व के कर्मचारियों ने जंगल-झाड़ी दिखाकर इन जमीनों को राजस्व जमीन में परिवर्तित कर दिया. अब वन विभाग ने राजस्व विभाग से भी जमीनों पर आपत्तियां दर्ज की है. कई गांव में वन विभाग की भूमि पर चकबंदी न करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत

हो रही गन्ने की खेती
दुधवा टाइगर रिजर्व और उसके आसपास की खाली पड़ी जमीनों को बाहर से आए तमाम किसानों ने खेती कराना शुरू कर दिया है. आस-पास के गांव वालों ने भी खाली पड़ी जमीनों को जोतकर उन पर गन्ना उगना शुरू कर दिया है. अक्सर जंगल से निकलकर टाइगर्स गन्ने के खेतों में आ जाते हैं, जिससे जान को खतरा भी बना रहता है.

हमनें अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर लिया है. नौ हजार हेक्टेयर वन्यभूमि पर अवैध अतिक्रमण है. 10 हेक्टेयर गन्ने की फसल को जब्त किया है. करीब एक लाख से ज्यादा की नीलामी भी की गई है. वन अधिनियम के तहत अतिक्रमणकारियों को गन्ना वन उपज के रूप में शामिल करने की कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details