लखीमपुर खीरी: इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस लाइन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और इस संबंध में एसपी पूनम की ओर से मेन गेट पर नोटिस भी लगायी गयी है. इसके अलावा पुलिस लाइन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. अब सिर्फ मेन गेट ही पुलिसकर्मियों और स्टाफ के आने-जाने के लिए खुला रहेगा.
लखीमपुर खीरी: पुलिस लाइन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस कर्मियों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लाइन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में मेन गेट पर नोटिस भी लगायी गयी है.
छुट्टी से वापस लौटे 5 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन
बाहरी जिलों से छुट्टी के बाद नौकरी ज्वाइन करने आए पांच पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. एसपी पूनम ने आदेश जारी करते हुए पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को माॅस्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं अगर कोई भी पुलिसकर्मी अपने किसी जानने वाले को पुलिस लाइन में लाता है, तो उसे थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. एसपी ने निर्देश दिया है कि कोई भी बिना थर्मल स्क्रीनिंग के पुलिस लाइन में नहीं प्रवेश करेगा.
TAGGED:
lakhimpur kheri latest news