उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली - व्यापारी को मारी गई गोली

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. आनन-फानन में व्यापारी को गोला सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

miscreants shot businessman in kheri
लखीमपुर खीरी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली.

By

Published : Sep 11, 2020, 7:56 PM IST

लखीमपुर खीरी:गोला कोतवाली क्षेत्र में देर रात बाइक से घर वापस जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी. गोली व्यापारी के हाथ में जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया. व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गोला कस्बे के व्यापारी अरविंद शुक्ला गुरुवार को अपने गांव मोहम्मदाबाद गए थे. वहां से रात को बाइक से गोला वापस आ रहे थे. गोला बाईपास रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवाने की कोशिश की. अरविंद माजरा भांप गए और उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ा दी.

अरविंद को भागते देख बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी. गोली अरविंद के हाथ को चीरते हुए निकल गई, जिससे वे जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. उन्होंने घायल व्यापारी को गोला सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी: सेक्स रैकेट में पकड़े गए युवती-युवक निकले कोरोना पॉजिटिव

व्यापार मंडल ने इस घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया है. व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details