लखीमपुर खीरी:महिला अपराध को लेकर यूपी पुलिस कितना सजग है, इसकी बानगी लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिली है. रविवार रात पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के बाबा की तरफ से दी जाने वाली खुद ही इमला बोलकर ग्राम प्रधान से लिखवा ली और उस पर अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकी तहरीर में क्या लिखा है. जबकि परिवार रेप के बाद हत्या की आशंका रहा रहा है.
ये था मामला
पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय दलित बच्ची रविवार की दोपहर अपनी दादी के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी. बताया जा रहा है कि शाम को करीब चार बजे के आस-पास बच्ची की दादी ने उसको घर भेज दिया और खुद खेत में बकरियां चलाने लगी. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर शाम उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था. बच्ची के गले में उसका कपड़ा लिपटा हुआ था. परिजनों की आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग को बेटी बनाकर कारोबारी ने किया दुष्कर्म
एसपी विजय ढुल ने बताया कि बच्ची की मौत प्रथम दृष्टया गला घोटने के कारण दम घुटने से होना प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु पांच टीमें गठित की गई हैं.