उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः जुआ खेलने से मना करने पर जुआरियों ने युवक को उतारा मौत के घाट - राजापुर चौकी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जुआ खेलने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया. जुआरियों ने युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वहीं परिजनों ने मृतक का शव सदर कोतवाली पर रख नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है कि 20 लाख रुपये मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए.

युवक की चाकू गोद कर हुई हत्या.

By

Published : Oct 31, 2019, 7:51 PM IST

लखीमपुर खीरीःजुआ खेलने से मना करने पर एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर करने का मामला सामने आया है. वारदात सदर कोतवाली के राजापुर गांव में हुई. हत्या के बाद शव को परिजनों ने चौकी के सामने रखकर जमकर हंगामा किया. इससे नेशनल हाईवे-730 पूरी तरीके से जाम हो गया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को हाईवे से हटाया. परिजनों की मांग है कि 20 लाख रुपये मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए.

युवक की चाकू गोद कर हुई हत्या.

चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
सदर कोतवाली के राजापुर गांव में विनोद कुमार के घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह लोग आपस में विवाद करने लगे. विनोद कुमार ने जब मना किया तो यह सभी विनोद से भी झगड़ने लगे. पड़ोसियों ने हस्ताक्षेप कर झगड़ा शांत करा दिया था. आरोप है कि सफाई कर्मी छोटेलाल, बबलू, लालू और अवधेश लौट कर आए और विनोद कुमार को घर के सामने ही घेर कर बल्लम, चाकू से गोद दिया. लहूलुहान विनोद को परिजन उठाकर जिला अस्पताल ले गए. उसके बाद लखनऊ ले गए, जहां विनोद की मौत हो गई.

पढे़ें- लखीमपुर खीरी: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को मारी गोली, हालत गंभीर

परिजन शव लेकर लखीमपुर खीरी पहुंचे और राजापुर चौकी के सामने रख नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. प्रदर्शन की खबर जब पुलिस को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है. हालांकि मुख्य आरोपी छोटेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुआवजे की परिजन कर रहे मांग
विनोद का शव रखकर परिजनों ने जाम लगाया और 20 लाख के मुआवजे की मांग की है. साथ ही दोनों बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी प्रसाशन से मांग की. एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सीओ ने समझाने का प्रयास किया पर परिजन नहीं माने. सूचना पर पहुंचे सदर विधायक योगेश वर्मा ने मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर परिजन माने और जाम हटा. पुलिस ने मृतक के पुत्र शिवम की तहरीर पर सफाई कर्मी छोटे लाल, बबलू, लालू और अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details