लखीमपुर खीरीःजुआ खेलने से मना करने पर एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर करने का मामला सामने आया है. वारदात सदर कोतवाली के राजापुर गांव में हुई. हत्या के बाद शव को परिजनों ने चौकी के सामने रखकर जमकर हंगामा किया. इससे नेशनल हाईवे-730 पूरी तरीके से जाम हो गया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को हाईवे से हटाया. परिजनों की मांग है कि 20 लाख रुपये मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए.
चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
सदर कोतवाली के राजापुर गांव में विनोद कुमार के घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह लोग आपस में विवाद करने लगे. विनोद कुमार ने जब मना किया तो यह सभी विनोद से भी झगड़ने लगे. पड़ोसियों ने हस्ताक्षेप कर झगड़ा शांत करा दिया था. आरोप है कि सफाई कर्मी छोटेलाल, बबलू, लालू और अवधेश लौट कर आए और विनोद कुमार को घर के सामने ही घेर कर बल्लम, चाकू से गोद दिया. लहूलुहान विनोद को परिजन उठाकर जिला अस्पताल ले गए. उसके बाद लखनऊ ले गए, जहां विनोद की मौत हो गई.