लखीमपुर खीरी :जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो साल की बच्ची को घर से उठा लिया. अपने हाते में ले जाकर उसने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की. तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने आरोपी युवक को दौड़ा लिया. युवक बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया. बच्ची के परिजनों की तहरीर पर सिंगाही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
थाना सिंगाही के कस्बे में ही एक बच्ची अपने घर पर खेल रही थी. इस एक युवक नजीब बच्ची के घर घुस गया. उसने दो साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर लेकर चला गया. आरोप है कि नजीब बच्ची के कपड़े उतार उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. दुराचार की कोशिश करने लगा. बच्ची रोई तो आस पड़ोसियों को आवाज आई. आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. आरोपी युवक नजीब भीड़ को देखकर फरार हो गया.