लखीमपुर खीरी:अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. जिले में शराब माफिया और गैंगस्टर की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने गैंगस्टर का मकान और चार दुकानें कुर्क कर सील कर दी है. धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के मनिहार में शनिवार को इंस्पेक्टर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी शराब माफिया मिश्रीलाल इस वक्त अपने दो बेटों समेत जेल में बन्द है.
शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति हुई जब्त
अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. लखीमपुर खीरी जिले में शराब माफिया और गैंगस्टर की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है.
ये भी पढ़े:खीरी में ग्राम पंचायत की 1165 सीटों पर होगा चुनाव, आरक्षण लिस्ट में ये है खास
एसपी विजय ढुल ने बताया कि शनिवार को मनिहार वार्ड में मिश्रीलाल उसके बेटे रोहित और शोभित के पक्के मकान को पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई कर सीज कर दिया. डीएम के आदेश पर सीओ धौरहरा कुलदीप कुकरेती, तहसीलदार अनिल कुमार यादव, इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने दलबल के साथ शराब माफिया मिश्रीलाल और उसके बेटों का मकान और चार दुकानों को सील कर दिया. सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया.
सीओ कुलदीप कुकरेती ने बताया कि धौरहरा निवासी मिश्रीलाल पर 33 मुकदमें, रोहित के खिलाफ 4 और शोभित के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज हैं. ये तीनों पिता-पुत्र अवैध शराब बनाकर बेंचते थे. इससे वो करोड़ों की सम्पत्ति बना ली. इनके सम्पत्ति की कीमत करीब एक करोड़ से ज्यादा है.