लखीमपुर खीरीःलखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दिनभर पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को रात करीब 10ः40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि आशीष मिश्रा शनिवार सुबह 10:41 पर क्राइम ब्रांच की टीम के ऑफिस चोरी छिपे पीछे के दरवाजे से पूछताछ के लिए पहुंचा था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑफिस के दरवाजे बंद कर लिए थे. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और एसपी विजय ढोल आईपीएस सुनील कुमार सिंह पीएसी कमांडेंट समेत 9 सदस्य टीम आशीष मिश्रा से पूछताछ की.
लखीमपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हो गए हैं. दरअसल, बीती आठ अक्टूबर को उनकी पेशी होनी थी मगर आशीष तय वक्त पर पुलिस के सामने नहीं पहुंचे और पुलिस उनका इंतजार करती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार, आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं.
दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.