लखीमपुर खीरीः किसान संगठन और विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. इसके अलावा हिंसा के दिन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थार से उतरकर भागते कुछ लोग दिख रहे. किसान इनको भाजपा कार्यकर्ता बता रहे. किसान नेता और विपक्षी दल अब सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे पर भी विपक्षी दल हमला बोल रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा आईटी सेल ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है और सरकार पर सवाल उठाए हैं.
रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित तिकुनिया कस्बे के पास किसान डिप्टी सीएम के विरोध प्रदर्शन के लिए काले झंडे लेकर एकत्र हुए थे. तभी एक थार जीप और एक फॉर्च्यूनर ने किसानों को रौंद दिया था. इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी और आगजनी हुई. दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था.