लखीमपुरखीरीःजिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का इंतजार करती रही. देश-विदेश की मीडिया लखीमपुर पुलिस लाइंस में मंत्री के बेटे के आने के कयास लगाती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए यूपी सरकार और पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. सॉलीसीटर जनरल हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होंगे. जिसे देखते हुए पुलिस ने गृह राज्य मंत्री के घर के बाहर दोबारा नोटिस चस्पा किया है.
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए किसान इकठ्ठा हुए थे. आरोप है कि इन किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने हार चढ़ा दी. यहां 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. हादसे में किसान घायल हो गए थे. हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.