उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः लॉकडाउन में इंस्पेक्टर ने भूखे बंदरों को खिलाया चना और केला - एसपी पूनम

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लॉकडाउन के दौरान भूखे रह रहे बंदरों को पुलिस इंस्पेक्टर ने चने और केले खिलाए. इस दौरान एसपी पूनम ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह अपने इलाकों में जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

hungry monkeys.
भूखे बंदरों को खिलाया चने और केले.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:53 AM IST

लखीमपुर खीरीःलॉकडाउन के चलते जानवरों को भी खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में गुरुवार को जिले के मैगलगंज इलाके के मढियाघाट में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बंदरों को चना और केला खिलाया. सैकड़ों की तादात में बन्दर अनुशासित ढंग से खाना खा रहे थे. एसपी पूनम का कहना है कि, उनकी जिम्मेदारी है कि इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों की भी भूख शांत कराई जाए. वहीं पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाकों में भूखी गायों और बन्दरों को खाना खिलाने का काम कर रहे.

बन्दरों के लिए चने, केले और फलों की व्यवस्था
लॉकडाउन के चलते मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में इंसानों का आना जाना बंद हो गया है. ऐसे में तमाम ऐसे मंदिर है जहां पर बंदरों की तादाद इंसानों की आवाजाही बंद होने से भूखी रह रही है. इन्हीं में से एक जिले का मढ़ियाघाट का मंदिर है, जहां मैगलगंज इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बन्दरों के लिए चने, केले और फलों की व्यवस्था की.

इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह का कहना है कि, कुछ दिन पहले पता चला कि हजारों की तादाद में बंदरों को खाना नहीं मिल रहा. इसके बाद कुछ समाजसेवियों के साथ मिलकर बंदरों के खाने की व्यवस्था शुरू की गई. पहले दिन वह खुद ही बंदरों के लिए भोजन लेकर पहुंचे, लेकिन इसके बाद तमाम समाजसेवी आगे आए हैं.

दरअसल, मढ़ियाघाट पर भगवान शंकर का प्राचीन मंदिर है, जो आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है. एसपी पूनम का कहना है कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने इलाकों में जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details