लखीमपुर खीरीःलॉकडाउन के चलते जानवरों को भी खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में गुरुवार को जिले के मैगलगंज इलाके के मढियाघाट में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बंदरों को चना और केला खिलाया. सैकड़ों की तादात में बन्दर अनुशासित ढंग से खाना खा रहे थे. एसपी पूनम का कहना है कि, उनकी जिम्मेदारी है कि इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों की भी भूख शांत कराई जाए. वहीं पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाकों में भूखी गायों और बन्दरों को खाना खिलाने का काम कर रहे.
बन्दरों के लिए चने, केले और फलों की व्यवस्था
लॉकडाउन के चलते मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में इंसानों का आना जाना बंद हो गया है. ऐसे में तमाम ऐसे मंदिर है जहां पर बंदरों की तादाद इंसानों की आवाजाही बंद होने से भूखी रह रही है. इन्हीं में से एक जिले का मढ़ियाघाट का मंदिर है, जहां मैगलगंज इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बन्दरों के लिए चने, केले और फलों की व्यवस्था की.