उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election: मतदान से 48 घंटे पहले सील होगी इंडो-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर, बैठक में बनी सहमति

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंडो-नेपाल राष्ट्र के अफसरों की बैठक हुई. जहां मतदान के 48 घंटे पहले इंडो-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर सील करने पर सहमति बनी है.

सहमति.
सहमति.

By

Published : Dec 24, 2021, 10:40 AM IST

लखीमपुर खीरी:यूपी चुनावों को लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंडो-नेपाल राष्ट्र के अफसरों की बैठक हुई. नेपाल के नेपालगंज में हुई बैठक में नेपाल व भारत के सीमावर्ती जिलों के अफसरों ने तस्करी और उप्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सहित ड्रग तस्करी, मानव तस्करी आदि सहित सीमापार संगठित अपराध पर गहन चर्चा की. वहीं, मतदान के 48 घंटे पहले इंडो नेपाल के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर सील कर दिया जाएगा.

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में दोनों देशों के मध्य पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग को और प्रबल किए जाने पर सहमति बनी. दोनों पक्षों के सुरक्षा बल गस्त एवं सुरक्षा चौकियों के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे. विधानसभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा की स्थिति को खतरे में डालने वाली किसी भी अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव साधनों को लागू करने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बल वास्तविक समय की जानकारी साझा करेंगे. दोनों पक्ष में मतदान के पहले 48 घंटे के लिए सीमा सील करने पर सहमत हुए.

बैठक में सदस्यों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियारों की तस्करी ड्रग्स एवं मानव तस्करी की सामान्य चिंताओं पर विमर्श में प्रतिभाग किया और जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने संबंधित सीमा पर निगरानी और सुरक्षा उपायों को सुदढ़ किए जाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों सहित समय-समय पर अनौपचारिक एवं औपचारिक पारस्परिक संवाद एवं समन्वय बनाए रखने पर बल दिया है. बैठक में भारत की तरफ से खीरी जिले के सीडीओ और नेपाल की तरफ से कैलाली जिले के सीडीओ ने आपसी विचार विमर्श किए.

इसे भी पढे़ं-गाजियाबाद: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात जवान की मौत, घर में कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details