लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. सीएम योगी की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल बॉर्डर पूरी तरीके से सील किया गया है. जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सीमाओं को भी लॉक दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.
लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोगों ने घर से निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से उनको वापस कर दिया. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोग अपने अपने-घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. अगर लोग बाहर निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोगों को मिलकर कोरोना वायरस जैसी समस्या से निपटना है. इससे निपटने का एक मात्र रास्ता यही है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और दूसरे लोगों के सम्पर्क में न आएं.