लखीमपुर खीरी:इंडो नेपाल बॉर्डर लॉकडाउन के चलते अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर नेपाल के रास्ते कोरोना संक्रमित लोगों के आने की आशंका के चलते बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
लॉकडाउन के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, आईजी लखनऊ ने डाला डेरा - लखीमपुर खीरी में कोरोना मरीज
लखीमपुर खीरी के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लखनऊ आईजी एसके भगत तीन दिवसीय प्रवास पर है. नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना पॉजिटिव के घुसपैठ करने की खबर मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है.
आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अपने तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. सोमवार को आईजी रेंज एसके भगत लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से भी बात की ओर बॉर्डर का हाल जाना.
पिछले दिनों बिहार बॉर्डर पर नेपाल में स्थित एक मस्जिद में नौ पाकिस्तानी पकड़े गए थे, जिनको नेपाल में ही क्वारेंटाइन किया गया था. इसी को देखते हुए आईजी एसके भगत बॉर्डर पर पहुंच कर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. एसके भगत ने बताया कि नेपाल की सरकार और सुरक्षा एजेंसिया भी अलर्ट हैं और हमारा पूरा सहयोग कर रही हैं.