लखीमपुर खीरी: कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिले में दो होटल, 15 इंटर कॉलेज और मैरिज हॉल्स को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. डीएम ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए और रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत इन स्थानों को अधिग्रहित किया गया है.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कोविड-19 को एक महामारी घोषित कर दिया गया है. इसलिए जिला चिकित्सालय में लेवल-2 का कोविड-19 केंद्र बनाया गया है. चिकित्सकों और पैरामेडिकल टीम को काम के बाद रेस्ट के लिए दो होटल उपलब्ध कराए गए हैं. इन दोनों होटल्स को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अधिग्रहित किया गया है.