लखीमपुर खीरी: होली पर जनपद में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. लोग एक दूसरे को गले मिलकर गिले-शिकवे भुला होली की मुबारकबाद दी. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब ने मिलकर होली मनाई. अबीर-गुलाल उड़ा जमकर पंजाबी, भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर लोग थिरकते दिखे.
लखीमपुर: धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में होली के रंग ऐसे उड़े कि हर आदमी एक दूसरे के मोहब्बत के रंगों में रंग गया. किसी ने पंजाबी भांगड़े की धुन पर ठुमके लगाए, तो किसी ने भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर होली में जमकर गुलाल उड़ाया.
लोगों ने मनाई होली
होली पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा. एसपी पूनम व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले भर में खुद गश्त की कमान संभाली. एसपी, डीएम ने लोगों से सौहार्द्र के साथ मिलजुलकर होली मनाने के अपील की.
इसे पढ़ें -आई रे होली : रंग में नहीं पड़ेगा 'भंग', जब इन बातों का रखेंगे ख्याल