उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कल जानी थी बारात, पर दूल्हा पहुंच गया हवालात

By

Published : Jun 4, 2021, 5:11 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी के एक दिन पहले ही दूल्हा हवालात पहुंच गया. मामला धौरहरा कोतवाली के चिकनाजगाती गांव का है. जानिए क्यों दूल्हे और उसके पिता को जेल जाना पड़ा...

groom sent to jail in lakhimpur kheri  लखीमपुर खीरी में दूल्हे को जेल भेजा  चिकनाजगाती गांव में हर्ष फायरिंग  Harsh firing in Chiknajagati village  Harsh firing in Dhaurahra Kotwali area  groom arrested before wedding in lakhimpur kheri  लखीमपुर खीरी में शादी से पहले दूल्हा गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी समचाार.

लखीमपुर खीरीः जिस दूल्हे की बारात शनिवार को धूमधाम से बरेली जानी थी, उस दूल्हे और उसके पिता को रिश्तेदारों ने ही जेल भिजवा दिया. तिलक समारोह में बार बालाओं के साथ डांस करते दोस्तों और रिश्तेदारों ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला धौरहरा कोतवाली के चिकनाजगाती गांव का है.

तिलक समारोह हुई थी हर्ष फायरिंग
धौरहरा कोतवाली के चिकनाजगाती गांव में ओमप्रकाश वर्मा के बेटे विपिन की शादी बरेली के नवाबगंज इलाके के मोहम्मदपुर गांव से तय हुई थी. शनिवार को बारात लेकर दूल्हे को जाना था. लेकिन शादी के पहले विपिन के 1 जून को हुए तिलक समारोह का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में बार बालाओं के साथ कुछ लोग डांस कर रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन तार-तार करते हुए भीड़ इकट्ठी थी और बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं. इसी बीच कुछ युवक रायफल लेकर मंच पर चढ़ आए और एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर डाली. किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें-पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

दूल्हा ने ने फायरिंग करने वालों को पहचाने से किया इंकार
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने बाद धौरहरा पुलिस हरकत में आई. बिना मास्क लगाए भीड़ और फायरिंग करने वाले कि तलाश शुरू हुई तो दूल्हे विपिन और उसके पिता ओमप्रकाश वर्मा ने फायरिंग करने वालो को पहचानने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. धौरहरा सीओ टीएन दुबे बताया कि हर्ष फायरिंग महामारी एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हे विपिन वर्मा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को विधिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details