लखीमपुर खीरी: जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम धुसकिया में बुधवार को "जनजाति गौरव दिवस"(tribal pride day) का आगाज हुआ. इसका शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Minister Ajay Mishra Teni) के साथ फीता काट कर किया. राज्यपाल ने थारू जनजाति को आह्वान किया कि पीएम के विकास की मुहिम के साथ जुड़े और योजनाओं का लाभ उठाएं.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल सैम श्रेणी के बच्चों को सुपोषण किट वितरित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंची. जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने थारू जनजाति की महिलाओं-बालिकाओं से एक एक कर मुलाकात की.राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनजाति के उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश के लिए किए गए योगदान और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पीएम के उद्बोधन को आप सभी ने पूरे मन से सुना है. पीएम ने आप सभी के सामने महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाओं को रखा है, इसका लाभ उठाएं. योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना अफसर की जिम्मेदारी है. अफसर इस अभियान के जरिए आदिवासी भाई बहनों तक योजनाओं को लेकर पहुंचे. हमारी जिम्मेदारी है कि 5 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को उंगली पड़कर स्कूल तक पहुंचाएं.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए थारू जनजाति पूरी ताकत से कर रही काम:आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद एक महिला को आवास मिला. उस महिला को कितनी खुशी मिलती होगी. मैंने कई सालों तक मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आदिवासी भाइयों का नमक खाया है, जिसे वह आज अदा कर रहे हैं. कठिन परिस्थितियों में थारू जनजाति पूरी सूझबूझ और ताकत से काम कर रही है, यदि उन्हें सहायता मिलेगी तो वह बहुत आगे जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छे विद्यालयों और हॉस्टलों में 15 दिनों के लिए भेजें ताकि वह वहां के तरीकों से अवेयर हो सके.
पीएम के विकास की मुहिम से जुड़े: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों को आवाह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए और पीएम के इस अभियान से जुड़े. चिकित्सा, शिक्षा एवं बाल विकास विभाग संकल्पित होकर बच्चों की सभी तरह की जांच और टीकाकरण को सुनिश्चित कराए. ग्राम प्रधान विकास कार्य के पैसे का सदुप्रयोग करें. गांव की आंगनवाड़ी को आदर्श और संसाधन युक्त बनाएं. पीएम द्वारा दिए गए चार स्तंभों के हिसाब से घर-घर तक लाभ पहुंचे, इसे मिलकर सुनिश्चित कराए. उन्होंने विश्वास जताया कि अफसर और ग्रामीण मिलकर इस संकल्प को साकार करेंगे.
इसे भी पढ़े-रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोहः राज्यपाल ने 79 छात्र-छात्राओं को दिए गोल्ड मेडल
पीएम ने आदिवासी महिला को बनाया राष्ट्रपति: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने उपस्थित जनसमूह को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मानते हैं कि आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले भाई-बहनो की देश में बड़ी भूमिका रही है. आप देश के आदि निवासी हैं. पीएम ने देश की राष्ट्रपति के रूप में पहली आदिवासी महिला को चुना है. संवैधानिक रूप से वह देश की प्रथम नागरिक है. पीएम ने "मन की बात" के 100 एपिसोड में करीब 25 बार जनजातियों का जिक्र करते हुए उनकी भूमिका को रेखांकित किया. आपकी जीवन शैली सबको प्रेरित, प्रोत्साहित करती है. जनजाति के समग्र विकास के लिए पीएम ने कई योजनाएं चलाई. जनजातीय समूह और संस्कृति के विकास के लिए पीएम ने आदर्श आदि ग्राम योजना शुरू की. उन्होंने जनजाति विकास के लिए किए गए नए प्रावधानों और बजट में बढ़ोतरी का विस्तृत जानकारी दी.
राज्यपाल ने किया आईईसी वैन का अवलोकन: विकसित भारत संकल्प यात्रा' के शुभारंभ के अवसर पर सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्र टेनी के साथ आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन का अवलोकन किया. निर्देश दिए कि यह वैन निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनजातीय क्षेत्र के सभी 24 गांव में दस्तक देकर सभी पात्रों को योजनाओं से संतृप्त कराए.
इनको मिली योजनाओं की सौगात:गवर्नर ने केंद्रीय मंत्री के साथ पीएम आवास योजना की लाभार्थी अर्पिता, मैना देवी, ममता, राखी को चाभी और आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. आयुष्मान योजना के लाभार्थी पालूराम, दाशनी देवी, जय किशन, स्नेहा, दीपाशी को गोल्डन कार्ड प्रदान किया. पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अजय, परशुराम, आसाराम, रामबरन, मंगल सिंह को प्रतीकात्मक चेक प्रदान की. गवर्नर ने जनजाति क्षेत्र में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए फूल सिंह राणा, मूर्ति कला के लिए सोनम राणा, एकलव्य विद्यालय के मेधावी छात्र सिद्धांत राणा, राहुल राणा, सहिलता, आयुष राणा, चेतना, आंगनवाड़ी वर्कर माया देवी आजीविका सखी बिना कुमारी वरिष्ठ सीआरपी रामकली, ग्राम प्रधान पेड़ा देवी, स्वास्थ्य विभाग से कांति थारू को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
पीएम ने भेजी किसानों को 15वीं किस्त:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी. डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत खीरी के 04 लाख 18 हजार 604 किसानों के खातों में 2000 प्रति किसान की दर से कुल 83 करोड़ 72 लाख की धनराशि ऑनलाइन उनके खातों में भेजे गए है.
यह भी पढ़े-स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बोले- सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका