लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा मामले में किसानों और भीड़ पर दर्ज मामले में एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में 1300 पन्नो की चार्जशीट दाखिल की. विवेचक एसके पाल ने भीड़ के हमले में मारे गए दो भाजपा कार्यकर्ताओं और गृह राज्य मंत्री के ड्राइवर की हत्या के दर्ज मामले में चार आरोपी बनाए हैं. तीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में आरोप मुक्त करते हुए क्लीन चिट दे दी गई है.
आरोप पत्र में हत्या, भीड़ को उकसाने, दुष्प्रेरण समेत कई गम्भीर धाराओं में आरोप तय किए गए हैं. एसआईटी ने आरोपियों पर आईपीसी 143, 147, 148, 149, 323, 325, 302 के अलावा 109, 114, 427, 436 और 504 भी लगाई है.
तिकुनिया हिंसा मामले में शुक्रवार को एसआईटी की तरफ से विवेचक इंस्पेक्टर एसके पाल ने कोर्ट में भीड़ और किसानों पर बीजेपी सभासद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी की तहरीर पर दर्ज 220 नम्बर केस में आरोप पत्र दाखिल किया.
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि 1300 पन्नो की दर्ज चार्जशीट में कमलजीत सिंह उर्फ सोनू, विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह को आरोपी बनाया गया है. इनमें से विचित्र सिंह पर हत्या की धारा नहीं है बल्कि तोड़फोड़ के लिए उकसाने समेत कई धाराएं लगीं हैं. बाकी तीनों आरोपियों पर एक उद्देध्य से मारपीट करना, तोड़फोड़, अंग तोड़ना, गाली गलौज, धमकी हत्या करना के आरोप तय किए गए हैं. एसपीओ के मुताबिक अभी पूरे मामले में विवेचना चल रही है.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की