उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जनपद में आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो गई तो दूसरी तरफ बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

etv bharat.
लखीमपुर खीरी में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:48 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में तेज हवाओं के साथ आंधी पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले भर में अलग-अलग जगहों पर ओले गिरने से सरसों, चना, मटर और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जबकि बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई

लखीमपुर खीरी में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले.

लखीमपुर खीरी में भारी बारिश

मूसलाधार बारिश से दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए जंगल सफारी बंद कर दिया गया है. कक्षा आठ तक के सभी माध्यमों के स्कूल शनिवार तक बंद करने के आदेश डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिए हैं.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आई तेज हवाओं के साथ आंधी-पानी ने पूरे जिले को आज सराबोर कर दिया. सुबह से शुरू हुई बारिश फिर रुकी ही नहीं. कभी धीमे तो कभी तेज बारिश को तेज हवाओं ने और धारदार बना दिया. सर्दी की बारिश मानो चौमास की बारिश बन गई.

पसगवां थाना इलाके के पनई गांव में 30 साल का किसान नरेंद्र खेत से लौट रहा था तभी आकाशीय बिजली उसपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

भारी बारिश से फसलों को नुकसान

जिले में सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने खेती किसानी और सब्जियों की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है. धौरहरा तहसील के हसनपुर कटौली में बड़े बड़े ओले गिरने से सरसों,मसूर,चना मटर गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.गन्ने की फसल भी तेज हवाओं से गिर गई है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा, दोस्त का बेटा ही निकला कातिल

बारिश ज्यादा होने से जंगल सफारी टूरिस्ट के लिए रोक दी गई है. जंगल के रास्तों पर जिप्सी या गाड़ी नहीं जा सकती. बारिश रुकने के बाद भी दो तीन दिनों तक जंगल सफारी शुरू नहीं हो पाएगी.
-मनोज सोनकर, दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details