लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले में मतदान भीषण गर्मी के मतदान सुस्त चल रहा है. 11 बजे तक करीब 28 फीसदी मतदान हो चुका है. ईटीवी भारत पहुंचा धान के खेत में जहां किसान धान लगा रहे थे, लेकिन लोगों ने बताया उन्होंने पहले मतदान किया है और फिर वापस आकर धान की रोपाई कर रहे हैं.
लखीमपुर: ग्रामीणों ने पहले किया मतदान, फिर लगाया धान
लखीमपुर खीरी में लोकसभा चुनाव मतदान धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं सुबह सवेरे वोटिंग कर धान की खेती करने पहुंचे किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
मतदान लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब
लखीमपुर खीरी जिले के करीब आधा दर्जन गांव में मतदान बहिष्कार की खबरें आ रही हैं. तमाम जगह पर लोगों को वोटिंग पर्ची नहीं मिली है. कई जगह मतदान से मतदाता लिस्ट से लोगों के नाम भी गायब हैं.
विकास की बात पर हो रहा चुनाव बहिष्कार
ईटीवी भारत के संवाददाता धान के खेत में पहुंचे जहां किसान धान की खेती कर रहे थे. किसान अनिकेत राज ने बताया की वो सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गया था. सुबह सात बजे वोट डाला फिर अपने काम पर चला आया. धान लगा रही सुहानी ने बताया कि वह वोट देने के बाद खेत में काम करने आयी है. जिले के करीब आधा दर्जन गांव में वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा है. ज्यादातर जगहों पर लोग विकास न होने की बात को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.