लखीमपुर खीरी :जिले में मामूली विवाद के बाद किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामला मितौली थाने के शहीदपुर गांव का है. पुलिस इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र की तलाश कर रही है. हत्या की यह वारदात पड़ोसी के खेत में पानी चले जाने पर हुई है.
मितौली थाना क्षेत्र के शहीदपुर गांव निवासी पंकज (35) की गर्दन और पीठ पर हत्यारों ने धारदार हथियार से कई वार किए. पंकज की मां ने गांव के ही राम प्रसाद और उसके बेटे नीरज पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पंकज ने मंगलवार को अपने खेत में फसल की सिंचाई की थी. सिंचाई के दौरान पास के राम प्रसाद के खेत में कुछ पानी चला गया था. बुधवार को पंकज दूसरे खेत में इंजन से पानी लगाने के लिए गया था. बताते हैं कि हत्यारोपी नीरज ने पंकज को फोनकर रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने के लिए खेत पर बुलाया था. पंकज के खेत में पहुंचने पर कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसी दौरान नीरज,रामप्रसाद और उसकी की दो बेटियों ने मिलकर पंकज की बांके से गला काटकर हत्या कर दी.
हत्या की खबर फैलते ही मौके पर काफी लोग जमा हो गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना पर पहुंचे मितौली के नवागत थाना प्रभारी राजू राव ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एसपी ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है. नाम भी बताए गए हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.