उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी के खेत में पानी जाने पर काट दिया किसान का गला, पिता-पुत्र फरार - किसान गला काटा

लखीमपुर खीरी में पड़ोसी के खेत में पानी जाने पर विवाद हो गया. आरोपियों ने कहासुनी के बाद किसान पर हमला कर दिया और गला काटकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 10:45 PM IST

लखीमपुर खीरी :जिले में मामूली विवाद के बाद किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामला मितौली थाने के शहीदपुर गांव का है. पुलिस इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र की तलाश कर रही है. हत्या की यह वारदात पड़ोसी के खेत में पानी चले जाने पर हुई है.

मितौली थाना क्षेत्र के शहीदपुर गांव निवासी पंकज (35) की गर्दन और पीठ पर हत्यारों ने धारदार हथियार से कई वार किए. पंकज की मां ने गांव के ही राम प्रसाद और उसके बेटे नीरज पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पंकज ने मंगलवार को अपने खेत में फसल की सिंचाई की थी. सिंचाई के दौरान पास के राम प्रसाद के खेत में कुछ पानी चला गया था. बुधवार को पंकज दूसरे खेत में इंजन से पानी लगाने के लिए गया था. बताते हैं कि हत्यारोपी नीरज ने पंकज को फोनकर रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने के लिए खेत पर बुलाया था. पंकज के खेत में पहुंचने पर कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसी दौरान नीरज,रामप्रसाद और उसकी की दो बेटियों ने मिलकर पंकज की बांके से गला काटकर हत्या कर दी.

हत्या की खबर फैलते ही मौके पर काफी लोग जमा हो गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना पर पहुंचे मितौली के नवागत थाना प्रभारी राजू राव ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एसपी ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है. नाम भी बताए गए हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इधर हत्या के बाद आरोपी राम प्रसाद और नीरज परिजनों सहित घर से फरार हो गए. फरार पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस हत्यारोपियों का सुराग लगाने में जुटी है. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : बीमार महिला को अस्पताल ले जा रहे थे एंबुलेंस कर्मी, मौत होने पर सीएचसी के गेट पर शव फेंक हो गए फरार, VIDEO

यह भी पढ़ें : नाले में मरा मिला बाघ; शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं, सभी अंग सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details