लखीमपुर खीरी :जिले में एक सिख किसान की खुदकुशी से सनसनी है. बैंक कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. किसान का शव घर में फंदे से झूलता मिला है. मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है- 'मैं बैंक कर्ज से परेशान हूं, बच्चों मुझे मांफ कर देना'. मामला फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सुकईपुरवा गांव का है.
9 लाख लिया था कर्ज
दरअसल, फूलबेहड़ कोतवाली के सुकई पुरवा निवासी किसान सतनाम सिंह ने पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक और साधन सहकारी समिति से तीन साल पहले 9 लाख का कर्ज लिया था. जिसका ब्याज बढ़ता चला जा रहा था. किसान की फसल अच्छी हुई नहीं, इससे वो लिया गया कर्ज उतार नहीं पा रहा था. बैंक से हमेशा कर्ज जमा करने का दबाव और नोटिस आ रहीं थीं. भतीजे रिंकू ने बताया कि 10 दिन पहले भी अंकल के पास बैंक से नोटिस आई थी. कर्ज के पैसे जमा करने की स्थिति में किसान सतनाम सिंह नहीं थे, इसलिए वो परेशान रहते थे.
10 दिनों से परेशान थे सतनाम सिंह
बैंक के नोटस और कर्ज के बढ़ते दबाव के चलते किसान सतनाम सिंह पिछले 10 दिनों से काफी परेशान थे. जब से नोटिस आई थी, तब से उनके व्यवहार में परिवर्तन हो गया था. वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे. परेशानी के चलते ही 60 साल के सतनाम सिंह ने सुबह करीब 4 बजे अपनी पगड़ी टीन शेड में बांधकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करवाया. किसान सतनाम सिंह की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है.