सुलतानपुर: पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजन काफी आक्रोशित हैं. परिवार की सुरक्षा एवं आर्थिक मदद की मांग को लेकर मृतक के परिजन घर पर शव रखकर विरोध करते रहे. एसडीएम तथा सीओ के समझाने के बावजूद मंगलवार की देर शाम तक दाह संस्कार करने के लिए परिजन तैयार नहीं हुए. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सुलतानपुर: दो दिन बाद भी नहीं हुआ मृतक का अंतिम संस्कार, इन मांगों पर अड़े परिजन - सुलतानपुर में व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में व्यक्ति की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. प्रशासन के समझाने के बावजूद मंगलवार की देर शाम तक दाह संस्कार नहीं हो पाया. परिजनों की मांग है कि दोषियों को सजा, परिवार की सुरक्षा और आर्थिक मदद दी जाए.
मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पैगूपुर खुनशेषपुर गांव का है. यहां दो दिन पूर्व पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडे और सरिया से अगनू गुप्ता (55) को जमकर पीटा था. अगनू गुप्ता को गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया था. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोमवार की शाम परिजन लखनऊ से शव लेकर घर पहुंचे. परिजनों ने 24 घंटे तक घर पर ही शव को रखकर अंतिम संस्कार करने से मना करते रहे.
परिजनों का आरोप था की पुलिस उनकी तहरीर बदलकर आरोपियों का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया. इसके अलावा परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी. परिजनों का कहना था कि शासन व प्रशासन उनकी बात को मान लेता है, तभी शव का अंतिम संस्कार करेंगे. मंगलवार की शाम एसडीएम राम अवतार तथा सीओ लाल चंद्र चौधरी मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों से अंतिम संस्कार करने की बात कही, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. जिसके चलते मंगलवार की देर शाम तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया.