लखीमपुर खीरी : ग्राम प्रधान बीडीसी और जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खीरी में छह ग्राम सभाएं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी. बाकी में एससी, ओबीसी, महिला के रूप में शाशनदेश के क्रम में आरक्षित होंगी. जिले में इस बार 1165 ग्राम सभाओं में प्रधानी का चुनाव होना है. इस बार खास बात है कि 2015 में आरक्षित सीटों पर आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. वहीं जो सीटें कभी आरक्षित नहीं हुई उनको आरक्षित किया जाएगा. आरक्षण में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जिस जाति वर्ग के लिए सीट आरक्षित हो, उस जाति वर्ग के कम से कम दो लोग उस गांव के निवासी जरूर हों. डीपीआरओ शौम्यशील सिंह ने बताया कि एडीओ, बीडीओ और आरक्षण में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.
खीरी में होगा प्रधानी की 1165 सीटों पर चुनाव
प्रधानी के लिए खीरी जिले में 1165 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें दो अनुसूचित जनजाति महिलाओं समेत छह सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी. इसमें तीन सीटें पलिया ब्लॉक में और तीन सीटें निघासन ब्लॉक की होंगी. वहीं अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 95 सीटें आरक्षित रहेंगी. साथ ही अनुसूचित जाति के लिए 173 सीटें. 108 सीटें पिछड़ी जाति (महिला) के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए 199 सीटें आरक्षित रहेंगी. जिले में कुल 395 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं 584 सीटों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे.