उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः सैलानियों के लिए खुल गया दुधवा का द्वार - सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के द्वार सैलानियों के लिए खोल दिए गए. वन निगम के एमडी ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर इसकी शुरुआत की. वहीं पहले दिन दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं को सफारी के लिए आमंत्रित किया गया.

दुधवा नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोला गया.

By

Published : Nov 15, 2019, 9:09 PM IST

लखीमपुर खीरीःजिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार सैलानियों के लिए खुल गए हैं. वन निगम के एमडी केके सिंह ने फीता काटकर दुधवा की ओपनिंग की. ओपनिंग के पहले दिन स्कूली बच्चों ने दुधवा की सफारी को इंज्वाय किया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से इस बार सैलानियों को दुधवा पार्क में हाथियों से घूमने का लुफ्त नहीं मिल पाएगा.

दुधवा नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोला गया.

खुल गया दुधवा टाइगर रिजर्व

  • दुधवा टाइगर रिजर्व आम सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.
  • शुक्रवार से पर्यटक दुधवा में वाइल्ड सफारी कर सकेंगे.
  • जिनोन गाड़ियों से पहले दिन स्कूली बच्चों को दूधवा घुमाया गया.
  • छात्रा पारुल ने कहा कि वह दुधवा खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी.
  • शुक्रवार को घूमने का मौका मिला तो बहुत उत्साहित है.

इसे भी पढ़ें-आज से खुलेंगे दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार, पर्यटक करेंगे बाघों का दीदार

पार्क का उद्घाटन करने आए यूपी वन निगम के एमडी केके सिंह ने कहा कि दुधवा में सैलानियों सिर्फ बाघ और जंगली जानवरों को ही नहीं देखें. बल्कि प्राकृतिक नजारों और जंगल के बारे में भी जानेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details