उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में दंपती की लाश मिली, हत्या की आशंका - husband wife body found in lakhimpur kheri

गुरुवार देर रात लखीमपुर खीरी में दंपती की लाश मिली. दोनों के शरीर खून से लथपथ थे और पास में ही लोहे की खून से सनी रॉड भी मिली है (husband wife body found in lakhimpur kheri).

etv bharat
लखीमपुर खीरी में दंपती की लाश मिली

By

Published : Dec 9, 2022, 9:48 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में गुरुवार देर रात को एक दंपति का शव सड़क किनारे मिला. मामला भीरा थाना इलाके का है. सड़क के किनारे खून से लथपथ पति पत्नी के शव मिले हैं. पड़ोस में ही एक खून से लथपथ लोहे की रॉड भी मिली है. आशंका है कि दोनों की हत्या की गई है. देर रात मिले शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

लखीमपुर में पति-पत्नी के शव मिलने के बारे में ईटीवी भारत ने पुलिस अधिकारियों से बात की. पुलिस के मुताबिक भीरा थाना इलाके के कन्नापुर गांव के रहने वाले करीब 50 भगौती दीक्षित अपनी पत्नी रामदेवी(45) को लेकर गुरुवार को बिजुआ गए थे. बिजुआ में बैंक से पैसे निकालकर दोनों अपने रिश्तेदार के घर बिजुआ में ही चले गए. देर शाम दोनों घर के लिए निकले पर घर नहीं पहुंचे. परिवार वालों ने तलास शुरू की, तो उनके शव भीरा थाना इलाके के मुदा बुजुर्ग गांव के पास सड़क किनारे मिले.

भगौती दीक्षित की बाइक और एक खून से सनी लोहे की रॉड भी मौका-ए-वारदात के पास मिली है. आशंका है कि इसी रॉड से महिला की हत्या की गई. जबकि पति के शरीर पर भी चोटों के निशान नहीं मिले हैं. एसओ विमल गौतम का कहना है कि महिला का शव सड़क किनारे मिला है. पति को लोग अस्पताल लेकर गए थे. वहां डॉक्टरों ने भगौती को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा पति लटका मिला था. अभी हम पड़ताल कर रहे (double murder in lakhimpur kheri) हैं.

लखीमपुर में पति पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि ये हत्या है या दुर्घटना, इसकी जांच की जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं. रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details