लखीमपुर खीरी:जनपद में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस परिवार के लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. मास्क और सैनिटाइजर पुलिस लाइंस स्थित पुलिस परिवार कल्याण केंद्र पर पुलिस के परिजनों और बच्चों को वितरित किए.
लखीमपुर खीरी: DM और SP ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
यूपी के लखीमपुर खीरी में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. मास्क और सैनिटाइजर पुलिस लाइन में बांटे गए. पुलिस लाइन में करीब 100 परिवार रहते हैं.
पुलिस लाइन में करीब 100 से ज्यादा पुलिस परिवार रहते हैं. यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन बाहर भी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए एसपी पूनम और डीएम ने मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
एसपी पूनम ने बताया कि पुलिस परिवार कल्याण की महिलाएं और पुलिसकर्मी खुद ट्रिपल लेयर मास्क तैयार कर रहे हैं. पुलिसकर्मी ये मास्क पहन रहे हैं. एसपी पूनम ने बताया कि पुलिस लाइन को भी पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है. बाहरी लोगों का प्रवेश बन्द कर दिया गया है, जिससे कोरोना का संक्रमण पुलिस लाइन में न आ सके.