लखीमपुर: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां बीटीसी और बीएड बेरोजगार अपनी मांगों के लेकर पोस्टर लेकर जनसभा में पहुंचे थे. बेरोजगारों ने कहा कि हमारी योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है, 60 अंक पाने वालों को नौकरी मिल रही है और 110 अंक पाने वालों को नौकरी नहीं मिल रही है.
...जब डिप्टी सीएम से बीटीसी बेरोजगारों ने पूछा, कब मिलेगी नौकरी ! - लखीमपुर न्यूज
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नसीरुद्दीन मौजी प्रांगण में भाजपा की प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान कुछ बेरोजगार बीटीसी और बीएड वाले भी वहां पहुंच गए. वहीं जब डिप्टी सीएम ने बोलना शुरू किया तो ये बेरोजगार भी अपनी मांगों के पोस्टर लेकर जनसभा में खड़े हो गए और बेरोजगारी को लेकर सवाल करने लगे.
डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित.
डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित
- डिप्टी सीएम ने राहुल, मायावती और अखिलेश, पर जमकर वार किए, लेकिन इस दौरान वह एक भी शब्द शिक्षा पर नहीं बोले.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को पहले यूपी में दो सीटें मिली थीं पर इस बार अमेठी रायबरेली भी जा रही है.
- आजम खान के बयान पर उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बोलने वालों को देश की जनता खुद जवाब देगी.
- बेरोजगारों के सवाल पर डिप्टी सीएम कुछ नहीं बोले और आगे बढ़ गए.