लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आए अपर जिला जज राजेश कुमार की मौत हो गई. जज को सांस लेने में दिक्कतों के चलते कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपर जिला जज मूल रूप से बाराबंकी जिले के निवासी थे.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तैनात अपर जिला जज तृतीय राजेश कुमार कोरोना पॉजिटिव थे और घर मे होम आइसोलेशन में थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही खबर मिली कि उनकी हालत बिगड़ रही है उन्हें तुरंत जगसड में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनका ऑक्सीजन लेबल 35 के करीब था. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन दी गई तो उनका ऑक्सीजन लेबल 85 तक पहुंचा. डॉक्टरों ने बताया कि उनके लंग्स बुरी तरह से डैमेज हो गए थे.