उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बिजली तार जोड़ रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत - लखीमपुर खीरी पावर कारपोरेशन

लखीमपुर खीरी जनपद में बिजली का तार जोड़ने गए एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. संविदा कर्मी की मौत के बाद घण्टों तक न पुलिस और न ही क्षेत्र के जेई मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों में इस घटना को लेकर रोष है.

करंंट लगने से संविदा कर्मी की मौत.
करंंट लगने से संविदा कर्मी की मौत.

By

Published : May 7, 2020, 10:04 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पोल पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहे एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गोकन हाइडिल से जुड़े गांव मोहनपुर की है. घटना के बाद घंटों तक संविदा कर्मी का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. कोरोना के चलते न पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और न पावर कारपोरेशन के अफसर ही, जिससे संविदा कर्मी के परिजन घण्टों परेशान रहे.

नहीं पहुंचे क्षेत्र के जेई
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के नगरा गांव निवासी बिजली संविदा कर्मी हरविंदर सिंह यादव कई साल से गोकन हाइडिल से जुड़े हैं. बुधवार शाम छह बजे कनेक्शन जोड़ने वह मोहनपुर गांव में गए थे. 11 हजार की लाइन पर बिजली की लाइन सही करने को लेकर हाइडिल से शटडाउन लिया था, लेकिन अचानक हाइडिल वालों ने लाइन जोड़ दी, जिससे हरविंदर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
हरविंदर की मौत के बाद घण्टों से न पुलिस और न ही इलाकाई जेई मौके पर पहुंचे. बाद में एसडीओ ने किसी दूसरे इलाके के जेई को मौके पर रवाना किया. मृतक हरविंदर के परिजनों में काफी रोष है. वह बिजली विभाग से नाराज हैं और बिजली विभाग को इस घटना के लिए दोषी बता रहे हैं.

हरविंदर के चचेरे भाई विवेक यादव ने कहा कि जब जेई को पूरी घटना पता थी तो वो मौके पर क्यों नहीं आए. बिजली की लाइन साजिशन चालू कराई गई है. हमें न्याय मिलना चाहिए. बिजली अफसरों की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details