लखीमपुर खीरी :जिले में लखनऊ मण्डल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम पहुंचे. उन्होंने कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कोविड कमांड सेंटर हेल्प डेस्क पर अपना ऑक्सीजन लेबल और तापमान चेक कराकर देखा. वहीं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ भी की.
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोविड-19 कमांड सेंटर का गहनता से निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेसिंग कर रही टीम को निर्देशित किया कि वो एसिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन में ट्रेसिंग करते वक्त संक्रमित मरीज की उम्र, उसे पहले से कोई बीमारी तो नहीं है, घर में कितने कक्ष एवं शौचालय हैं की जानकारी हासिल कर लें. इसके अलावा कमिश्नर ने निर्देश दिया कि मरीजों से वीडियो कॉल करके उनका ऑक्सीजन लेबल और टेम्प्रेचर की जानकारी लेते रहें.
कमिश्नर ने कमांड सेंटर में डीएम, सीडीओ और सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ से मीटिंग भी की. कमिश्नर ने एसीएमओ से अधिकारियों के सामने ही सर्विलांस पोर्टल खुलवाया. इस दौरान रियल टाइम बेसिस की जानकारी मांगी. सैंपल भेजने के तरीके और संख्या की भी कमिश्नर ने पड़ताल की.
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सभी से कहा कि मास्क का प्रयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा करवाया जाए. इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए. फील्ड में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सक्रिय किया जाए. कमिश्नर ने डीएम को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर आशाओं के पद रिक्त हैं, उनके पदों को तुरंत भरने का काम शुरू किया जाए. साथ ही आशाओं के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए. जो भी भुगतान लंबित हो वह तुरंत किए जाएं.
इसके अलावा कमिश्नर ने अफसरों को निर्देशित किया कि अपने कामों को पोर्टल पर जरूर अपलोड कराएं. अगर कंप्यूटर जानकारों की कमी हो तो अन्य सरकारी महकमों से समायोजित कर कंप्यूटर जानकारों को ड्यूटी पर लगाया जाए. दरअसल कमिश्नर मेश्राम खीरी जिले के नोडल अधिकारी भी हैं.