उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः फूल माला पहना कर सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार को कुछ लोगों ने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान किया. लोगों का कहना है कि इस कोरोना जैसी महामारी भी में भी यह लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, इसलिए ये लोग के सम्मान के पात्र हैं.

cleaning workers honored
सफाई कर्मियों का सम्मान

By

Published : Apr 11, 2020, 5:38 PM IST

लखीमपुर खीरीःपूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, जिससे लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं इस महामारी में भी अपने ड्यूटी निभा रहे सफाई कर्मियों का शनिवार को संकटा देवी मोहल्ले के लोगों सम्मान किया और आभार प्रकट किया. वहीं सफाई कर्मी भी सम्मान पाकर खुश दिखे और कोरोना महामारी से लड़ने की बात कही.

सफाई कर्मी को माला पहनाता स्थानीय युवक.


सम्मान पाकर सफाई कर्मी खुश
पीएम मोदी की पहल के बाद पूरे देश में लोग कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं. शनिवार को संकटा मोहल्ले के लोगों ने दर्जनों सफाई कर्मियों को टीका लगाकर स्वागत किया और गले में फूल माला भी पहनाई. इसके साथ ही सफाई कर्मियों को लंच पैकेट भी उपलब्ध कराए. ऐसा सम्मान पाकर सफाई कर्मी गदगद हो गए और दृढ़ निश्चय के साथ अपने काम पर जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details