उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: CAA के समर्थन में उतरा BJP युवा मोर्चा, विपक्ष पर साधा निशाना - rally supported of caa

यूपी के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि किसी को बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है. सीएए नागरिकता देने का कानून है. यह किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं है.

etv bharat
CAA के समर्थन में उतरे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:26 AM IST

लखीमपुर खीरी: सीएए के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरे. उन्होंने सीएए के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि किसी को बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है. सीएए नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं.

CAA के समर्थन में उतरे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता.

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विलोबी मैदान में इकट्ठे हुए. उन्होंने लोगों को यह बताया कि भारत ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के शिकार वहां के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया है. हाथों में सीएए के समर्थन की तख्तियां लेकर इन कार्यकर्ताओं ने बारिश में भीगते हुए विलोबी मैदान से सड़क तक जाकर मानव श्रृंखला बनाई. फिर नारेबाजी करते हुए शहर में मार्च निकाला.

विपक्ष पर हमलावर दिखे कार्यकर्ता
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद लोधी ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया. विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए भारत की एकता व अखंडता की खिलाफत करने वालों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर वो लोग उतर रहे हैं जो न अपना घर चला पाए न अपनी-अपनी पार्टी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details