उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जामुन तोड़ने पर दलित बच्चों को मिली तालिबानी सजा, दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा - दलित बच्चों को पीटा गया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां जामुन तोड़ने पर दबंगों ने दलित बच्चों को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को छुड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जामुन तोड़ने पर दलित बच्चों को मिली तालिबानी सजा.
जामुन तोड़ने पर दलित बच्चों को मिली तालिबानी सजा.

By

Published : Jun 22, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:07 PM IST

लखीमपुर खीरी:प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था पर लाख दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताजा मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है. जहां जामुन तोड़ने गए दलित बच्चों को दबंगों ने पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी. पिटाई का ये शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये है मामला
मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मुंडा चौकी के गेहुंआ गांव में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए दो बच्चों को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी. बच्चों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वे पेड़ से जामुन तोड़ रहे थे. दबंगों ने बच्चों को घंटों भर जानवरों की तरह पेड़ से बांधे रखा. इस दौरान रोते-बिलखते बच्चों ने दबंगों से उन्हें छोड़ने की विनती की, लेकिन उनपर रहम नहीं किया गया.

वायरल वीडियो.

घटना की जानकारी पर बच्चों की मां उन्हें देखने मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी भगा दिया. महिलाओं ने बच्चों को छुड़ाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को छुड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोतवाल थाना मोहम्मदी ने बताया की बच्चों को बंधक बनाकर पीटने के मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर आरोपी कैलाश वर्मा को जेल भेजा रहा है.

इसे भी पढे़ं-ललितपुरः सवाल हल नहीं करने पर शिक्षक ने बच्चों को बेरहमी से पीटा

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details