उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...नन्हे घड़ियालों की अठखेलियों से चहक रहा गिरवा नदी का किनारा - दुधवा नेशनल पार्क

लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में गिरवा नदी के किनारे घड़ियालों का वास है. नदी के कर्तनिया घाट पर इस बार घड़ियालों ने रिकॉर्ड संख्या में बच्चों को जन्म दिया है, जिसकी देख-रेख दुधवा प्रशासन बड़ी ही सजगता के साथ कर रहा है.

अंडे से निकलता घड़ियाल का बच्चा.

By

Published : Jun 22, 2019, 8:01 PM IST

लखीमपुर खीरी:आपने घड़ियालों को देखा होगा और उनसे खौफ खाने की भी कई कहानियां सुनीं होंगी, लेकिन क्या आपने जन्म लेते घड़ियालों के बच्चों को देखा है. इस वक्त दुधवा नेशनल पार्क में गिरवा नदी का किनारा नन्हें घड़ियालों की अठखेलियों से चहक उठा है. अंडों से निकलते घड़ियाल नन्हें पांव से नदी में भागते दिख रहे हैं, यह नजारा इन दिनों नदी के किनारे का है. लखीमपुर खीरी के कर्तनियाघाट के पास गिरवा नदी घड़ियालों का प्रिय स्थान है. यहां दर्जनों की संख्या में घड़ियाल देखने को मिल जाते हैं.

देखें वीडियो.

कैसे होती है घड़ियालों की ब्रीडिंग

  • अप्रैल और मई माह में घड़ियालों में मेटिंग होती है .
  • घड़ियालों की मेटिंग और ब्रीडिंग बड़ी दिलचस्प होती है.
  • दरअसल मादा घड़ियाल मई में अंडे देकर नदी किनारे के सैंड बार्स यानी बालू के टीलों में गड्ढे कर अंडे को दबा देती हैं.
  • वहीं मादा घड़ियाल इन्हीं अंडों के ऊपर बैठी रहती है.
  • अंडे जब तैयार हो जाते हैं तो इन अंडों से बच्चे एक विशेष प्रकार की आवाज निकालते हैं.
  • इस आवाज को मादा घड़ियाल यानी उनकी मां भांप जाती है.
  • मादा घड़ियाल गड्ढे को खोद देती हैं, जिससे अंडों से बच्चे बाहर निकलने लगते हैं.
  • ये बच्चे अंडो से निकलने के बाद तुरंत ही नदी का रुख कर लेते हैं.
  • जन्म लेने के तुरंत बाद से ही घड़ियालों के बच्चे कुशल तैराक भी हो जाते हैं.

घड़ियालों के बच्चों की हुई रिकॉर्ड ब्रीडिंग
दुधवा के फील्ड डॉयरेक्टर रमेश चंद्र पाण्डेय बताते हैं कि दुधवा टाइगर रिजर्व में इस बार प्रोटेक्शन के चलते घड़ियालों के बच्चों ने रिकॉर्ड संख्या में जन्म लिया है. अब पार्क प्रशासन इन बच्चों की देखरेख कर रहा है. उनका कहना है कि घड़ियालों का जीवन बड़ा चुनौती पूर्ण होता है. हमनें उनके जन्म से लेकर सर्वाइवल तक निगरानी का प्लान बनाया था, जिससे इस बार रिकॉर्ड घड़ियालों के बच्चों की ब्रीडिंग हुई है.

दुधवा के कर्मचारियों ने निभाया मां का किरदार
दुधवा टाइगर रिजर्व में इन घड़ियालों के बच्चों को पार्क के अफसरों ने सुरक्षा और वासस्थलों को इनके लिए उपयोगी बनाया है. इस बार 36 घड़ियालों के घर बनाए गए. इन घरों में घड़ियालों ने अंडे दिए. कर्तनियाघाट के रेंजर पीयूष श्रीवास्तव और उनके स्टाफ ने कई घड़ियाल के बच्चों की मां का रोल अदा किया. दरअसल, जिन घड़ियालों ने गड्ढे नहीं खोले उन गड्ढों को रेंजर पीयूष श्रीवास्तव की टीम ने खोलकर उनके अंडों से बच्चे निकालने में मदद की. दरअसल घड़ियालों की कालोनी में कई बार मादा घड़ियाल अंडे देकर अपने बन्द किए गए गड्ढे को भूल जाती हैं. ऐसे में उन अंडों से बच्चे नहीं निकल पाते हैं.

घड़ियालों के लिए मशहूर है गिरवा नदी
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डॉयरेक्टर रमेश चंद्र पाण्डेय बताते हैं कि घड़ियालों का गिरवा नदी प्रिय स्थान है. दुधवा के कर्तनियाघाट में गिरवा नदी के किनारे दर्जनों घड़ियाल देखने को मिल जाते हैं. दरअसल गिरवा नदी का किनारा घड़ियालों का प्रिय वासस्थल भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details