उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी कार्रवाई करेंगे कि दुश्मनों को जिंदगी भर याद रहेगा : बीजेपी सांसद - अजय मिश्रा

लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दुश्मन जिंदगी भर इसे याद रखेंगे.

अजय मिश्रा.

By

Published : Feb 18, 2019, 3:30 PM IST

लखीमपुर खीरी: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. साथ ही इसको लेकर अलग-अलग अफसरों से बात की गई है. आगे उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वो ताजिंदगी इसे याद रखेंगे.

बीजेपी सांसद अजय मिश्रा.

प्रधानमंत्री आवास के उद्घाटन समारोह में पहुंचे लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने पुलवामा आतंकी हमले को बेहद दुखद बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले को लेकर सरकार गम्भीर है. इस हमले से हम सभी दुखी हैं.
सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि इस घटना से लोगों में आक्रोश भी है, दुख भी है और क्रोध भी. हमारी सरकार ने सेना से बात की है. अलग-अलग अफसरों से भी बात की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वह ताजिंदगी याद रखेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. इस घटना के पीछे चाहे जो भी रहे हों, उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details