लखीमपुर खीरी: जिले में एडीओ पंचायत का शव घर में लटकता मिला है. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम चौकी के गौहरपुर गांव का है. सुसाइड नोट में एडीओ पंचायत ने काम की अधिकता से परेशान होने की बात कही है. सुसाइड नोट में अफसरों से कार्रवाई के डर की भी बात कही है.
- जिले में गौहरपुर गांव के रहने वाले एडीओ पंचायत रामचंद्र चौधरी का शव उनके पड़ोस में बंद पड़े पड़ोसी के घर में लटकती मिली.
- बेटे संदीप ने सुबह जब पिता रामचंद्र को घर में नहीं देखा तो ढूंढना शुरू किया.
- जब छत पर गए और पड़ोस की घर में देखा तो पिता छत के जाल से फंदे से लटके थे.
- पिता को फांसी लगाया देख संदीप बदहवास हो गया.
- उसने परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
- परिवार में मातम छा गया और शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए.
काम की अधिकता के चलते की आत्महत्या
बेहजन चौकी प्रभारी और एसओ नीमगांव राजकुमार भी पहुंचे. एडीओ के शव के पास से ही एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें काम की अधिकता का जिक्र किया गया है. ब्लॉक में काम की अधिकता के चलते परेशान रहने की बात भी कही गई है. दो पन्नों के इस सुसाइड नोट में ब्लॉक में काम के बढ़ते दबाव और सीडीओ से डर लगने का जिक्र किया गया है.