लखीमपुर खीरी:जिले में एक दामाद ने अपने ससुराल के गांव को सील करा दिया. दरअसल एक व्यक्ति बहराइच से अपने ससुराल आया था और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पूरे गांव को ही सील करा दिया. खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि 14 दिनों तक गांव से कोई भी न तो आएगा और न ही जाएगा.
लखीमपुर खीरी से बहराइच लौटे व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, पूरा गांव सील - sealed a village
लखीमपुर खीरी जिले से बहराइच अपने घर लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जानकारी पर खीरी जिला प्रशासन ने युवक के ससुराल वाले को क्वॉरंटाइन किया और गांव को सील कर दिया.
जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला
बहराइच जिले के एक युवक का ससुराल लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील के चंदपुरा गांव में है. लॉकडाउन में 10-12 दिन अपने ससुराल में रहने के बाद युवक बहराइच अपने गांव पहुंचा. कोरोना के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवक का परीक्षण कर स्क्रीनिंग सेंटर में आइसोलेट कर दिया. इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट लखनऊ लैब भेजी गई. जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बहराइच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने युवक से पूछताछ की और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली.
पूरा गांव सील किया गया
बहराइच जिला प्रशासन ने लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन को युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन ने चंदपुरा गांव को सील करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे गांव को सैनिटाइज कराने का काम कर रही है. युवक के ससुराल के 16 लोगों को जीजीआईसी धौरहरा में क्वॉरंटाइन किया गया है.