उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुरः ब्राड गेज का काम पूरा, 8 अगस्त से दौड़ेगी उम्मीदों की रेलगाड़ी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के लोगों का ब्राडगेज पर रेल दौड़ने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अगस्त क्रांति दिवस के एक दिन पहले आठ अगस्त से लखनऊ से लखीमपुर तक ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जाएगी.

By

Published : Aug 3, 2019, 10:29 AM IST

आठ अगस्त से दौड़ेगी उम्मीदों की रेल

लखीमपुर खीरीः जिले के लोगों का ब्राडगेज पर रेल दौड़ने का इंतजार अब खत्म होने वाला है.आठ अगस्त को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने तैयार हो रहे आदर्श रेलवे स्टेशन का जायजा लिया.

आठ अगस्त से दौड़ेगी उम्मीदों की रेल.
सांसद अजय मिश्र ने बताया -
  • आदर्श बन रहे रेलवे स्टेशन पर जिले के प्रसिद्ध स्थानों के होर्डिंग्स और चित्र लगेंगे.
  • जिले की पहचान गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर और दुधवा टाइगर रिजर्व के आकर्षक चित्रों से स्टेशन सुसज्जित किया जा रहा.
  • रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
  • आदर्श रेलवे स्टेशन पर शौचालय की सुविधा के साथ रिटायरिंग रूम में एसी होगा.
  • रेलवे स्टेशन पर सुभाष चन्द्र बोस, गांधी जी और जिले के अवधी सम्राट रहे पण्डित बंशीधर शुक्ल की तस्वीर लगेंगी.
  • डीएस कॉलेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details