उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: 4,161 शिक्षकों ने डाउनलोड किया प्रेरणा ऐप - बेसिक शिक्षा विभाग

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां शिक्षक प्रेरणा ऐप का जमकर विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी जिले में 4,161 शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप डाउनलोड किया है. जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हम शिक्षकों को इसके लिए प्रेरित करेंगे.

प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षक

By

Published : Sep 8, 2019, 10:06 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में 4,161 शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप डाउनलोड कर लिया है. 9,000 से ज्यादा शिक्षकों वाले खीरी जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन जल्द ही बाकी शिक्षकों को प्ररित करेगा.

प्रेरणा ऐप के बारे में जानकारी देते डीएम.
  • यूपी सरकार ने पांच सितंबर से बेसिक विद्यालयों में प्रेरणा ऐप लागू कर दिया है.
  • शिक्षकों को तीन बार अपनी सेल्फी सुबह दोपहर और शाम को भेजनी है.
  • इसी से शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित मानी जाएगी.
  • प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षकों में तमाम तरीके की भ्रांतियां हैं.
  • शिक्षक संगठन पांच सितंबर से लगातार इस ऐप का को डाउनलोड न करने के लिए शिक्षकों पर दबाव बना रहे हैं.
  • शिक्षकों का कहना है कि ऐप डाउनलोड करने के बाद शिक्षकों की निजता खतरे में पड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:-दहेज मांगने वाले इंजीनियर को 'खोजने' यूपी पुलिस पहुंची धनबाद

शिक्षकों को प्रेरणा के लिए प्रेरित किया जाएगा. किसी भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. ये ऐप शिक्षकों का दोस्त है. इससे शिक्षकों की समस्याएं भी दूर होंगी. सरकार का आदेश है कि हर शिक्षक को प्रेरणा ऐप डाउनलोड करना होगा. खीरी जिले में करीब 50फीसदी शिक्षकों ने ऐप को डाउनलोड कर लिया है.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details