लखनऊ: केंद्रीय महिला और बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज लखनऊ के दौरे पर हैं. वे सुबह 8:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. जहां से स्मृति ईरानी वीवीआईपी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गईं. इसके बाद वे पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंची और योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पोषण मिशन पर चर्चा की. उनके साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- योगी जैसा सीएम मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन: स्वतंत्र देव सिंह
स्मृति ईरानी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात -
- केंद्रीय महिला और बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज लखनऊ के दौरे पर हैं.
- वहां उन्होंने सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
- पिछले दिनों सीएम योगी पोषण माह का शुभारंभ किया है.
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ पोषण मिशन की समीक्षा की.
- उन्होंने मिशन से जुड़े अधिकारियों के साथ इस योजना को लेकर फीडबैक भी लिया.
- 12 बजे वह लखनऊ के डीआरएम ऑफिस जाएंगी.
- दोपहर बाद वे एयरपोर्ट रवाना होंगी और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.