उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेन से मुंबई से लखीमपुर पहुंचे 1484 मजदूर, चेहरे पर दिखी खुशी - लॉकडाउन 3.0

यूपी के लखीमपुर खीरी में 1484 मजदूर ट्रेन के माध्यम से आए. स्पेशल ट्रेन पहले इन मजदूरों को सीतापुर लेकर आई. सीतापुर से बस के माध्यम से सभी मजदूर खीरी आए.

लखीमपुर समाचार.
बस से मजदूरों को किया गया रवाना.

By

Published : May 7, 2020, 10:11 PM IST

लखीमपुर खीरी:योगी सरकार ने महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को यूपी बुला लिया है. स्पेशल ट्रेन से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मजदूरों को मुंबई से लाया गया. खीरी के 1484 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सीतापुर पहुंची. सीतापुर से मजदूरों को बसों से खीरी लाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बसों से तहसीलवार भेज दिया.

तहसीलवार मजदूरों को किया गया रवाना.

सभी को आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन किया जाएगा. मजदूरों को 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. मजदूरों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. परिवार समेत ये मजदूर अपना पेट पालने के लिए महाराष्ट्र गए थे. इस लॉकडाउन के चलते मजदूरोंं का महाराष्ट्र में रहना मुश्किल हो गया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण.

मजदूरों के पास रेल टिकट के पैसे भी नहीं थे. मजदूरों ने बताया कि उनके ठेकेदारों ने उनका पैसा काट लिया और ट्रेन का टिकट खरीद कर दिया. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी पूनम और एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह मजदूरों को सावधानीपूर्वक घर पहुंचाने में डटे रहे.

मजदूरों को खाने के पैकेट दिए गए. मजदूरों को तहसीलवार अलग-अलग तहसीलों की बसों में बैठाकर रवाना कराया गया. सीओ सिटी, सदर इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्रा भी पीपीई किट पहने मुस्तैद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details