लखीमपुर खीरी:योगी सरकार ने महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को यूपी बुला लिया है. स्पेशल ट्रेन से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मजदूरों को मुंबई से लाया गया. खीरी के 1484 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सीतापुर पहुंची. सीतापुर से मजदूरों को बसों से खीरी लाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बसों से तहसीलवार भेज दिया.
सभी को आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन किया जाएगा. मजदूरों को 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. मजदूरों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. परिवार समेत ये मजदूर अपना पेट पालने के लिए महाराष्ट्र गए थे. इस लॉकडाउन के चलते मजदूरोंं का महाराष्ट्र में रहना मुश्किल हो गया.