कुशीनगर: कलेक्ट्रेट भवन में सोमवार को एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान बगल में खड़े एक युवक उसे रोकने का प्रयास किया. इसके बाद पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. युवक जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बोदरवार का रहने वाला है. युवक ने पुलिस और प्रशासन पर फरियाद न सुनने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का कदम उठाया.
जानकारी के मुताबिक आत्मदाह करने की कोशिश करने वाला युवक जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बोदरवार का रहने वाला है. युवक का नाम मोहन निषाद है. मोहन सोमवार को कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के मेनगेट पर मिट्टी का तेल लेकर पहुंचा था. जबतक कोई कुछ समझ पाता इससे पहले मोहन ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया. इस दौरान वहां खड़ा एक व्यक्ति उसे रोकने लगा. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे पकड़ लिया.
कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास आत्मदाह की कोशिश करने की वजह पूछने पर युवक मोहन ने कुछ पेपर दिखाते हुए अपनी पीड़ा बताई. मोहन ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले दो लोग 2017 से उसे परेशान कर रहे हैं. उसने बताया कि पहले धोखे से मेरी आंख में कोई दवा डालकर घायल कर दिया, जिससे उसकी आंख की रोशनी प्रभावित हो गई. इसके बाद 2019 में आरोपियों ने उसके भाई को नशे की हालत में आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, वीडियो को दिखाकर पूरे परिवार को ब्लैकमेल करते हैं.
यह भी पढ़ें-पुलिस को चकमा देने के लिए पहनी आर्मी की पोशाक, तस्करी कर शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
मोहन ने बताया कि न्याय के लिए वो स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लगातार चक्कर काटता रहा पर कोई सुनने वाला नही है. परेशान होकर उसने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी और आज के दिन आत्मदाह की चेतावनी दी थी. लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद वह आत्मदाह करने के लिए कलेक्ट्रेट भवन आया था.
मामले में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली गई तो बताया कि युवक का पड़ोसी के साथ कोई पुराना विवाद है. इसके लिए स्थानीय थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. युवक को बुलाकर उसकी समस्या के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि युवक की परेशानी का जल्द ही निपटारा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप