कुशीनगर: जिले केतमकुहीराज थानाक्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंगों ने दलित महिलाओं को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया. इसी के साथ महिलाओं को जातिसूचक गालियां भी दी. इस पर महिलाओं ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत दी. इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
महिलाओं ने थाने में की शिकायत. तमकुहीराज थानाक्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव में रविवार को दबंगों ने दलित महिलाओं को दुर्गा मां के मंदिर में पूजा करने से रोक दिया. वहीं, महिलाओं के द्वारा बनाई गई दुर्गा मां की पिंडी को भी नष्ट कर दिया. इसके बाद दबंगों ने महिला को जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए मंदिर से भगा दिया. इस घटना से नाराज तीस से अधिक महिलाएं थाने पहुंच गई. उन्होंने दबंगों की शिकायत करते हुए तहरीर दी.
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव में बनवाघाट स्थान पर उनके द्वारा स्थापित मां दुर्गा का मंदिर है. वहां पर सभी समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं. अब आज सुबह कुछ महिलाएं पूजा करने के लिए दूर्गा स्थान पर गई तो वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. उन लोगों ने सभी को जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए पूजा करने से रोक दिया. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि आज के जमाने में ऐसी बाते सुनकर वे सब भौचक्की रह गई. इस पर महिलाओं ने दबंगों को विरोध किया तो उन लोगों ने दुर्गा स्थान पर बनी पिंडी तोड़ दी. इसके बाद महिलओं ने थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: दलित किशोरी से रेप की कोशिश और आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार