आगरा/कुशीनगर/वाराणसी(इटीवी भारत डेस्क) :भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में देश-प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. इसी क्रम में यूपी के 17 जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सबसे अधिक मथुरा और अलीगढ़ में नुकसान पहुंचाया. वहीं बलिया व वाराणसी में आगजनी और प्रदर्शन हुआ. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब तक 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है. इनमें से दो जगहों पर बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं.
बलिया में उपद्रवियों ने ने वाशिंग पिट में एक (ट्रेन) डिब्बे को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में टप्पल के पास रोडवेज बस के टायरों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, जौनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, बाराबंकी, देवरिया, फिरोजाबाद, उन्नाव, आगरा, अंबेडकरनगर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
आगरा में युवाओं ने ट्रेन पर किया पथराव, रेल पटरी की चाबियां निकालीं
ताजनगरी में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में दूसरे दिन भी बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले युवाओं ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. जिसमें एसओ मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.
उग्र हुए प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इतना ही प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगरा में मुम्बई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर गाड़ियों पर पथराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरी की चाबियां निकाल दीं. युवाओं के इस उग्र प्रदर्शन के कारण कई घंटों तक यात्री गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया.
प्रदर्शनकारियों ने भांड़ई रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव देखकर चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद उग्र प्रदर्शनकारियों ने आगरा-बाह रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया और यहां रेल पटरी की चाबियां निकालकर फेंक दीं. पुलिस ने इन युवाओं को खदेड़ा, तो वह खेतों की तरफ भाग गए.
प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम, संचालन बंद
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को आगरा जिले में जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों के कारण दिन भर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के पसीने छूटते रहे. प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को खंदौली टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. हालात बिगड़ते देख एक्सप्रेस वे पर संचालन बंद कर दिया गया. संचालन बंद होने की वजह से हजारों यात्रियों को भीषण गर्मी में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कुशीनगर में 'अग्निपथ' के विरोध में रोकी ट्रेन, 45 मिनट तक बाधित रखा ट्रैक
कुशीनगर जिले के तमुहीरोड पर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं एवं एनसीसी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तरयासुजान रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रुकी रही.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद ही ट्रेन का संचालन हो सका. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पीएम मोदी और केंन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर स्थित लबनिया चौराहे पर भी सैंकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया.
महाराजगंज में अग्निपथ के विरोध में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे युवा
शुक्रवार को महाराजगंज में अग्निपथ स्कीम के विरोध में हजारों युवा श्लोगन लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारी परतावल से साइकिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जा रहे थे. रास्ते में भिटौली के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सूचना पर पहुंचे डीएम डॉ. सत्येंद्र कुमार और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.
मेरठ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने की नारेबाजी
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने मेरठ में अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैंकड़ों की संख्या में मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर छात्रों ने विरोध जताया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकर इस स्कीम को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नेताओं की पेंशन खत्म करने मांग की.