कुशीनगर: जिले में प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर खडडा तहसील क्षेत्र में निजी क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते मिले. खास बात यह थी कि ज्यादातर बच्चों ने पढ़ाई के दौरान मास्क तक नहीं लगा रखा था. इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग को कुछ पता हीं नहीं था, लेकिन खडडा क्षेत्र के देवतहा बाली में हुई छापेमारी में एसडीएम ने विद्यालय को सील करवाकर विभाग को सूचना भेज दी है.
एक विद्यालय में मिले 500 बच्चे
जानकारी के अनुसार खडडा तहसील क्षेत्र के देवतहा बाली गांव में दो भाइयों द्वारा अलग-अलग दो विद्यालय का संचालन किया जाता है. दोनों प्रबन्धकों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर विद्यालयों को खोलने की खबर मिलते ही एसडीएम खडडा अरविंद कुमार सोमवार को मध्यान्ह गांव में पहुंचे तो एमएमडी चिल्ड्रेन एकेडमी नाम से चलने वाले विद्यालय में लगभग 500 से अधिक छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हुए मिले. अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चे एलकेजी से कक्षा 5 तक के बताए गए हैं.