उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत, 5 घायल - kushinagar crime news

दशहरे पर जिले की सड़कों पर भीड़ ऐसे तो आम बात है, लेकिन त्यौहार में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली तो वहीं, पांच गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. दरअसल, ये सभी लोग दशहरे पर घूमने को निकले थे, इसी बीच सड़क हादसे के चपेट में आ गए. वहीं, सबसे दर्दनाक हादसा हाटा कोतवाली क्षेत्र के झांगा में पेश आई, जहां पिकअप की चपेट में आने से एक ही परिवार की चार महिलाएं जख्मी हो गई और एक किशोरी की घटना में मौत हो गई.

तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत
तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत

By

Published : Oct 15, 2021, 1:06 PM IST

कुशीनगर:दशहरे पर जिले की सड़कों पर भीड़ ऐसे तो आम बात है, लेकिन त्यौहार में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली तो वहीं, पांच गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. दरअसल, ये सभी लोग दशहरे पर घूमने को निकले थे, इसी बीच सड़क हादसे के चपेट में आ गए. वहीं, सबसे दर्दनाक हादसा हाटा कोतवाली क्षेत्र के झांगा में पेश आई, जहां पिकअप की चपेट में आने से एक ही परिवार की चार महिलाएं जख्मी हो गई और एक किशोरी की घटना में मौत हो गई. इधर, दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं, मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि गुरुवार देर शाम को हाटा कोतवाली क्षेत्र की बेलवा सुदामा गांव के एक ही परिवार की कुछ महिलाएं दुर्गा पूजा और मेला देखने झागा बाजार जा रही थी, तभी उस परिवार पर काल बनकर आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में सीमा पत्नी महेंद्र, सीमा पत्नी मोहन, सुष्मिता पत्नी अवधेश, अंजू पत्नी महंगू व 15 वर्षीय रेनू गोड पुत्री पप्पू गोंड़ को घायल कर दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ ने वैन की मदद से सभी घायलों को हाटा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेनू को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - अपह्रत इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, अपहरण या प्रोपेगैंडा के तिलिस्म में उलझी पुलिस

शेष चार घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है.ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित परिवार में फिलहाल कोई भी जिम्मेदार पुरुष नहीं है. सभी लोग काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हाटा पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दूसरी घटना पडरौना कोतवाली के रामकोला-पडरौना मार्ग पर गुरुवार की रात नौ बजे बसंतपुर के समीप देखने को मिली. बहादुरगंज निवासी ओमहरी अपने गांव से पैदल ही सुसवलिया दुर्गा प्रतिमा देखने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मिश्रौली चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, तीसरी घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन की है. यहां सिंघना गांव निवासी विजय गौड़ (25) पुत्र राजेश गौड़ गुरुवार की देर रात भड़कुलवा के पास मेला देखने गए थे. इसी दौरान फोरलेन पर तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, जिसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, स्थानीयों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details