कुशीनगर:दशहरे पर जिले की सड़कों पर भीड़ ऐसे तो आम बात है, लेकिन त्यौहार में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली तो वहीं, पांच गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. दरअसल, ये सभी लोग दशहरे पर घूमने को निकले थे, इसी बीच सड़क हादसे के चपेट में आ गए. वहीं, सबसे दर्दनाक हादसा हाटा कोतवाली क्षेत्र के झांगा में पेश आई, जहां पिकअप की चपेट में आने से एक ही परिवार की चार महिलाएं जख्मी हो गई और एक किशोरी की घटना में मौत हो गई. इधर, दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं, मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि गुरुवार देर शाम को हाटा कोतवाली क्षेत्र की बेलवा सुदामा गांव के एक ही परिवार की कुछ महिलाएं दुर्गा पूजा और मेला देखने झागा बाजार जा रही थी, तभी उस परिवार पर काल बनकर आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में सीमा पत्नी महेंद्र, सीमा पत्नी मोहन, सुष्मिता पत्नी अवधेश, अंजू पत्नी महंगू व 15 वर्षीय रेनू गोड पुत्री पप्पू गोंड़ को घायल कर दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ ने वैन की मदद से सभी घायलों को हाटा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेनू को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - अपह्रत इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, अपहरण या प्रोपेगैंडा के तिलिस्म में उलझी पुलिस