कुशीनगर : कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित एकलव्य नगर के रहने वाले अंकुश और रंजीत सोमवार को घर से खेलने निकले थे, जो शाम तक घर नहीं लौटे . इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो देर शाम उनका शव का तालाब में उतराता हुआ मिला. ग्रामीणों ने घटना की पुलिस को दी. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मासूमों की हत्या करने और बाद तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है.
परिजनो का आरोप है कि बच्चों की हत्या की गई है परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और धीरे-धीरे ग्रामीणों की उग्र भीड़ थाने की तरफ बढ़ने लगी. आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बितर किया. मृतक बच्चे की मां ने बताया की "सोमवार की दोपहर में उसका बेटा नया कपड़ा पहनकर घर साइकिल लेकर निकला था, जिसकी हत्या गांव के तीन लोगों मिलकर की. बच्चों की डूबने से मौत नहीं हुई है." जहां बच्चों का शव मिला है. वहा पानी भी बहुत कम हैं."
मृतक बच्चों में एक बच्चे के दादा अर्जुन निषाद कहते है कि "दोनों बच्चे एक साथ खेलते हुए उधर चले गए. जहां गांव के तीन लोगों ने बच्चों की हत्या कर दी. हमने खोजबीन शुरू किया और उनकी साइकिल के मिलने के बाद पूछताछ की गई, जिससे बाद उसकी निशानदेही पर बच्चों का शव मिला. हमारी बात कोई नहीं सुनने वाला है. कोई नेता भी नहीं आया और पुलिस भी हमारी बात नहीं सुन रही. हम लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ग्रामीणों और महिलाओं को बुरी तरह पीटा गया."
इसे भी पढ़ें- कैंची से गोदकर कर दिया कत्ल, पढ़िए इस मर्डर का राज
कसया क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त त्रिपाठी ने बताया कि "कल दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतकों के परिजनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तहर से गलत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.